Tuesday 28 June 2022

बिजली कि कटौती से स्थानीय लोग परेशान

इंडो नेपाल बॉर्डर रूपईडीहा कस्बे में बिजली गुल.




Power cut indo Nepal border rupaidiha


Published By: Hq_Admin Tue 28 Jun 12:44 Pm IST
Last updated : Tue 28 Jun 09:31 Pm IST

ध्वस्त है रूपईडीहा कि बिजली पिछले 3 दिनों से बिजली संकट से स्थानीय लोग परेशान है। आख़िर क्यों क्या अधिक लोड है रूपैडीहा में या हो रही बिजली चोरी?

रूपैडीहा कस्बे में बीते एक हफ्ते में बिजली कि भारी कैटती हो रही है

जिससे विद्युत विभाग बे ख़बर है। आए दिन कोई न कोई बहाना लगा रहता है कभी हल्की हवा चली तो बिजली गुल कभी फेस उड़ गया तो बिजली गुल इस बीच मानसून आए दिन बना रहता लेकिन बारिश नहीं होती है जिससे 38 से 40 डिग्री का तापमान रहता है भीषण गर्मी में बिजली कि कटौती के साथ साथ वोल्टेज 40 से 60 आता है कभी कभी 90 या 140 के पास रहता है लेकिन यहां कुछ लोग के पास इस्टोपलाइजर है जिससे उनको वोल्टेज बढ़िया मिलता है अधिकतर लोग के पास इस्टोपलाइजर नहीं है। उनके पास ऐसी कोई सुविधा नहीं है कि वोल्टेज बढ़ा सके पिछले 4 दिनों में कई बार फेस उड़ा है तार जले है 27 जून और 28 जून को भी भारी कटौती कि गई लाईट आती है तो उसका वोल्टेज बहोत कम होता पंखा सिर्फ हिलता रहता है लाईट आने का ऐसे में कोई मतलब नहीं है


क्यों हो रहीं है बिजली कटौती क्या ज़रूरत से ज्यादा लोड है रूपईडीहा में।



जब इसकी शिकायत कि गई तो 

28/06/2022 को लखनऊ और बहराईच कि विद्युत विभाग द्वारा एक टीम भेजी गई रूपईडीहा कस्बे में मार्केट में जिनका घर है उनकी खुद कि दुकानें है वो अपने किराए दारों को दुकान में बिजली देते है और उनमें से कुछ किरायदारों से बिजली का पैसा भी प्रति माह लेते है जिससे विद्युत विभाग को नुकसान होता है। क्यूंकि बिना कमर्शियल कॉनेक्सन के दुकानों में बिजली देना एक दंडनीय अपराध है। इसकी जांच करने जब बाहरी विद्युत विभाग के अधिकारी जांच करने आए तो कई दुकानें बंद थी और कुछ लोगो ने दुकानों कि सप्लाई काट दी

शायद यही कारण है बिजली कटौती कि जरूरत से अधिक लोड है इसकी जांच काफी बारीकी से होनी चाहिए। तभी बिजली संकट से राहत मिलेगी।



No comments:

Post a Comment

अब तक 57,000 जानवरों की मौत हो चुकी है।

  57,000 जानवरों की मौत हो चुकी है और 12 लाख से अधिक संक्रमित है। Published By: Hq_Admin Sat10 Sep July 11:11 Am Ist Last updated : Sat10 S...