Friday 22 July 2022

लूलू मॉल विवाद क्यों और कैसे हुवा पुलिस ने चार युवकों को किया था अरेस्टमामले की जांच कर अबू धाबी भेजी जाएगी रिपोर्ट

 लुलु मॉल में नमाज विवाद की जांच करने अबू धाबी से लखनऊ पहुंची टीम,

लुलु मॉल में नमाज विवाद की जांच करने अबू धाबी से लखनऊ पहुंची टीम
यूपी के लखनऊ स्थित लुलु माल में नमाज को लेकर विवाद की जांच के लिए अबू धाबी से टीम लखनऊ पहुंची है. यह टीम विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर अबू धाबी भेजेगी.


LULU MOLL LUCKNOW 


Published By Hq_Admim: Wed, 22 July 2022 02:10 PM (IST)
Last Updated: Wed, 22 July 2022 05:05 PM (IST)

वर्ल्ड न्यूज़ नेशन:उत्तरप्रदेश 

की राजधानी लखनऊ में स्थित लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद का मामला अबू धाबी तक पहुंच गया है. अबू धाबी स्थित मॉल के एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से एक टीम लुलु मॉल लखनऊ पहुंची है. यह टीम पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजेगी.
बता दें कि लुलु मॉल में नमाज का मामला देशभर में सुर्खियों में रहा, जिसको लेकर अबू धाबी से टीम जांच के लिए आई है. जानकारी के मुताबिक, लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद लगातार वहां पर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने की मांग हिंदू संगठनों द्वारा की जाने लगी.
इस मामले में लुलु प्रशासन की ओर से एक एफआईआर गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.

लुलु मॉल पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है. हालांकि इस पूरे मामले पर अबू धाबी में बैठे लुलु मॉल के मालिक और मॉल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जांच कमेटी गठित कर भेजी गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. पूरे प्रकरण में किस तरीके से लुलु मॉल में पहले नमाज का वीडियो वायरल हुआ और उसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया, इन सभी तथ्यों की जांच करने के बाद टीम यह रिपोर्ट अबू धाबी भेजेगी.

लुलु मॉल एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, पुलिस की जांच लगातार जारी है. हालांकि, नमाज पढ़ने के मामले पर अभी तक खुलासा नहीं हो पाया. वहीं लुलु मॉल एडमिनिस्ट्रेशन ने रिपोर्ट बनाने के लिए अधिकारियों को पूरे मॉल के सीसीटीवी सहित अन्य जगह पर वीडियोग्राफी कराकर दी है. इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर अबू धाबी भेजी जाएगी.

No comments:

Post a Comment

अब तक 57,000 जानवरों की मौत हो चुकी है।

  57,000 जानवरों की मौत हो चुकी है और 12 लाख से अधिक संक्रमित है। Published By: Hq_Admin Sat10 Sep July 11:11 Am Ist Last updated : Sat10 S...