Friday 9 September 2022

अब तक 57,000 जानवरों की मौत हो चुकी है।

 57,000 जानवरों की मौत हो चुकी है और 12 लाख से अधिक संक्रमित है।





Published By: Hq_Admin Sat10 Sep July 11:11 Am Ist
Last updated : Sat10 Sep 11:20 Am Ist

देश में जानवरों में फैला लंपी वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस ने देश के 15 राज्यों के 175 जिलों में पैर पसार लिए हैं। इसके चलते अब तक 57,000 जानवरों की मौत हो चुकी है और 12 लाख से अधिक संक्रमित है।


पशुपालन और डेयरी विभाग के सचिव जतिंद्र नाथ स्वैन ने कहा कि वायरस की चपेट में आने से अब तक 57,000 जानवरों की मौत हो चुकी है और 12 लाख से अधिक को संक्रमित पाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस वायरस का सबसे अधिक प्रकोप है और वहां अब तक 37,000 जानवरों की मौत हो चुकी है।



मंत्री रूपाला ने कहा कि लंपी रोग के खिलाफ बकरियों के चेचक की वैक्सीन बहुत प्रभावी साबित हो रही है। ऐसे में प्रभावित राज्यों की सरकारों को वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में स्थिति में सुधार हुआ है, जबकि पंजाब और हरियाणा में बीमारी नियंत्रण में है।



No comments:

Post a Comment